होम पेज

भोजपुरी वेबसाइट में आपका स्वागत है www.bhojpurishubhsandesh.com

मसीह में मेरे प्यारे दोस्तों, भोजपुरी व्‍यक्‍ति समूह एवं उनकी भाषा के बारे मे जानने के लिए वेबसाइट सबसे सर्वोतम  है. भोजपुर क्षेत्र वह स्‍थान (उत्तर भारत और पश्‍चिम मध्‍य नेपाल) है जहाँ भोजपुरी मातृ-भाषा के रूप में बोली जाती है। उत्तरी भोजपुरी उत्तर प्रदेश के देवरिया गोरखपुर और बस्‍ती इलाकों उत्तरी बिहार और नेपाल में बोली जाती है। दक्षिणी भोजपुरी बिहार के भोजपुर रोहतास सारन भाभुवा बक्‍सर सीवान गोपालगंज में और उत्तर प्रदेश के बलिया और पूर्वी गाजीपुर में बोली जाती है। पश्‍चिमी भोजपुरी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़  गाजीपुर  और मिर्जापुर में बोली जाती है। भोजपुरी संस्‍कृति परंपराओं एवं भाषा के विषय में और अधिक जानकारी आप इस वेबसाइट से प्राप्‍त कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आप भोजपुरी लोगों के विडियोज़्‍ा का आनन्‍द भी जरुर  उठाएं। इस वेबसाइट के माध्‍यम से आप भोजपुरी लोगों के बीच में हो रहे विकास के कार्यों की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। ये साइट अन्‍य महत्‍वपूर्ण लिंक भी आपको प्रदान करेगी जिनके द्वारा आप भोजपुर क्षेत्र और वहाँ के लोगों के बारे में और अधिक जान पाएंगे।

हमारी वेबसाइट हिन्‍दी भोजपुरी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्‍ध है ताकि इस आन मंच पर खोजने में आपको सहुलियत हो और आप अपनी मनपसंद विषयवस्‍तु आसानी से खोज सकें। हम लगातार मसीही गीत विडियो एवं मसीही साहित्‍य अपलोड और अपडेट करते रहेंगे।

हमारी कोशिश है कि आपकी दिल की भाषा में हम शुभसंदेश आप तक पहुँचा सके ताकि आप स्‍वतन्‍त्रता से जीवित परमेश्‍वर की आराधना अपने सांस्‍कृतिक संदर्भ में कर सकें।

हम आशा करते हैं कि हमारी वेबसाइट पर आने पर आपका समय सुखद होगा और आप यहाँ पर ऐसे संसाधनों को प्राप्‍त कर पाएंगे जो मसीही यीशु के साथ आपके जीवन की यात्रा में आपकी सहायता करेंगे। हम आपसे सुनने के लिए इंतजार  कर रहे हैं।

कृपया हमसे जरुर  संपर्क करें और हमें बताएं कि हम अपनी वेबसाइट को कैसे सुधार सकते हैं ताकि ये आपके लिए और अधिक अर्थपूर्ण बन सके।

धन्यवाद्

कृपया अपने प्रार्थनाओ में यद् रखें

प्रभु आपको बहुत आशीष दे