बाइबल के वचन


भजन संहिता




1यहोवा मेरा गडेरिया है।



    
जो कुछ भी मुझको अपेक्षित होगा, सदा मेरे पास रहेगा।


हरी भरी चरागाहों में मुझे सुख से वह रखता है।


    
वह मुझको शांत झीलों पर ले जाता है।


वह अपने नाम के निमित्त मेरी आत्मा को नयी शक्ति देता है।


    
वह मुझको अगुवाई करता है कि वह सचमुच उत्तम है।


मैं मृत्यु की अंधेरी घाटी से गुजरते भी नहीं डरुँगा,


    
क्योंकि यहोवा तू मेरे साथ है।



    
तेरी छड़ी, तेरा दण्ड मुझको सुख देते हैं।


हे यहोवा, तूने मेरे शत्रुओं के समक्ष मेरी खाने की मेज सजाई है।


    
तूने मेरे शीश पर तेल उँडेला है।



    
मेरा कटोरा भरा है और छलक रहा है।


नेकी और करुणा मेरे शेष जीवन तक मेरे साथ रहेंगी।


    
मैं यहोवा के मन्दिर में बहुत बहुत समय तक बैठा रहूँगा।


 


भजन संहिता 121




1 मैं ऊपर पर्वतों को देखता हूँ।



    
किन्तु सचमुच मेरी सहायता कहाँ से आएगी


मुझको तो सहारा यहोवा से मिलेगा जो स्वर्ग


    
और धरती का बनाने वाला है।


परमेश्वर तुझको गिरने नहीं देगा।


    
तेरा बचानेवाला कभी भी नहीं सोएगा।


इस्राएल का रक्षक कभी भी ऊँघता नहीं है।


    
यहोवा कभी सोता नहीं है।


यहोवा तेरा रक्षक है।


    
यहोवा अपनी महाशक्ति से तुझको बचाता है।


दिन के समय सूरज तुझे हानि नहीं पहुँचा सकता।


    
रात में चाँद तेरी हानि नहीं कर सकता।


यहोवा तुझे हर संकट से बचाएगा।


    
यहोवा तेरी आत्मा की रक्षा करेगा।


आते और जाते हुए यहोवा तेरी रक्षा करेगा।


    
यहोवा तेरी सदा सर्वदा रक्षा करेगा!


Your encouragement is valuable to us

Your stories help make websites like this possible.